युवाओं की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह - Ambrai Manji Ghat Udaipur in Hindi, इसमें उदयपुर के माँजी यानी अमराई घाट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
{tocify} $title={Table of Contents}
उदयपुर के प्रसिद्ध घाटों के क्रम में हमने गणगौर घाट की बात तो कर ली, आज हम अमराई घाट के बारे में बात करेंगे।
अमराई घाट गणगौर घाट के सामने बाँई तरफ पिछोला के आखिरी छोर पर स्थित है। गणगौर घाट से इस घाट पर पैदल जाने के लिए आपको दाइजी पुल पर से जाना होता है।
दाइजी पुल एक फुट ओवर ब्रिज है। इस ओवर ब्रिज पर से पिछोला झील के दोनों तरफ का हिस्सा बड़ा आकर्षक दिखाई देता है।
अगर आप किसी व्हीकल से जाना चाहते हैं तो आपको चांदपोल वाले ब्रिज को पार करके जाना होगा।
अमराई घाट को ही माँझी या माँजी का घाट कहा जाता है, लेकिन पास में अमराई होटल की वजह से इसे अमराई घाट के नाम से ज्यादा जाना जाता है।
यह घाट गणगौर घाट से एकदम अलग है। यहाँ पर ना तो कोई दरवाजा है और ना ही गणगौर घाट के त्रिपोलिया की तरह कोई ऐतिहासिक विरासत है।
यहाँ पर देवस्थान विभाग द्वारा संचालित एक आत्मनिर्भर मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर को सरदार स्वरुप श्याम जी यानी माँझी का मंदिर कहा जाता है। माँजी के मंदिर की वजह से ही इस घाट को माँझी का घाट कहा जाता है।
इस घाट पर अंतिम संस्कार के बाद होने वाले स्नान, पूजा और सर मुंडन जैसे कार्यक्रम होते आये हैं। संभवतः इस वजह से ही यहाँ पर कोई धरोहरें नहीं है।
इस घाट से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बड़ा सुन्दर दिखाई देता है। यह घाट मुख्यतया युवा वर्ग की पसंदीदा जगह है।
शाम के समय यहाँ पर युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ता है। अकसर ये लोग गिटार के साथ गाना गाते दिख जाते हैं।
सांस्कृतिक रूप से इस घाट का महत्व इतना ज्यादा है कि उदयपुर में होने वाले वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के वेन्यूज में अकसर एक वेन्यू ये भी होता है।
घाट पर पिछोला का पानी हिलोरे मारता रहता है। इस पानी में पैर डालकर बैठना बड़ा अच्छा लगता है।
घाट से पूरी पिछोला झील दिखाई देती है। इस घाट से दाइजी पुल, गणगौर घाट, बागोर की हवेली, सिटी पैलेस का पिछला भाग, लेक पैलेस और लीला पैलेस होटल आदि दिखाई देते हैं।
मंदिर के बगल वाले हिस्से में एक गार्डन बना हुआ है। इस गार्डन और अमराई घाट पर जगह-जगह ऐसे पॉइंट्स हैं जो फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है।
कुछ महीनों पहले तक इस घाट पर एंट्री फ्री थी लेकिन अब यहाँ आने के लिए देवस्थान विभाग ने एंट्री टिकट शुरू कर दिया गया है।
भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट की प्राइस दस रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट की कीमत पचास रुपए रखी गई है।
अगर आप उदयपुर की यात्रा पर हैं तो समय निकालकर आपको इस घाट की प्राकृतिक खूबसूरती को एक बार जरूर देखना चाहिए।
अमराई मांजी घाट की मैप लोकेशन - Map Location of Ambrai Manji Ghat
अमराई मांजी घाट का वीडियो - Video of Ambrai Manji Ghat
अमराई मांजी घाट की फोटो - Photos of Ambrai Manji Ghat
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।