कभी यहाँ थी उदयपुर की सबसे बड़ी तोप - Machhla Magra Ekling Garh in Hindi

कभी यहाँ थी उदयपुर की सबसे बड़ी तोप - Machhla Magra Ekling Garh in Hindi, इसमें उदयपुर के माछला मगरा पर एकलिंग गढ़ और दुश्मन भंजक तोप की जानकारी है।

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

क्या आपको पता है कि उदयपुर में पिछोला झील के पास माछला मगरा पहाड़ पर एक ऐसी जगह है जहाँ पर उदयपुर की रक्षा के लिए एक बड़ी तोप रखी गई थी।

यह तोप उस समय की उदयपुर की सबसे बड़ी तोप थी जिससे गोला दागने पर वह 15 किलोमीटर दूर देबारी के दरवाजे तक मार करता था।

तोप वाली इस जगह के साथ इस पहाड़ पर एकलिंग गढ़, करणी माता का मंदिर, परकोटा, कुछ छतरियाँ और वॉच टावर भी बने हुए हैं।

इस पहाड़ से सफेद रंग में रंगे उदयपुर शहर के साथ पिछोला झील, सिटी पेलेस, जग मंदिर के साथ शाम के समय ढलता सूरज बड़ा सुंदर लगता है।

तो आज हम इन सभी जगहों के इतिहास को समझने की कोशिश करते हैं। आइए शुरू करते हैं।

माछला मगरा एकलिंग गढ़ का इतिहास - History of Machhla Magra Ekling Garh


पिछोला झील के पास के पहाड़ को माछला मगरा के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस पहाड़ की आकृति मछली के जैसी है। इस पहाड़ ने मराठों के आक्रमण से मेवाड़ की रक्षा की है।

इस सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 17वीं शताब्दी में महाराणा कर्ण सिंह ने इस पहाड़ पर एकलिंग गढ़ और करणी माता का मंदिर बनवाया।

इसके बाद महाराणा कर्ण सिंह ने एक शहर पनाह यानी परकोटे को बनवाना शुरू करवाया लेकिन ये इसे पूरा नहीं करवा सके।

इनकी मृत्यु के बाद इस परकोटे का पूरा निर्माण महाराणा अरी सिंह द्वितीय के समय उनके प्रधानमंत्री अमरचंद बड़वा ने करवाया।

सिटी पेलेस के आगे पिछोला झील के पास जल बुर्ज से शुरू होकर यह दीवार माछला मगरा के ऊपर से रामपोल, एकलिंग गढ़ होती हुई किशनपोल होते हुए शहर को चारों तरफ से कवर करती है।

दुश्मन भंजक तोप का इतिहास - History of Dushman Bhanjak Cannon


1769 ईस्वी में मराठा आक्रमण के समय मेवाड़ के प्रधानमंत्री अमरचंद बड़वा ने इस एकलिंग गढ़ पर एक तोपखाना भी बनवाया और यहाँ पर दुश्मन भंजक नाम की बड़ी तोप लगाई गई।

यह तोप उदयपुर की सबसे बड़ी तोप थी जिससे गोला दागने पर वह 15 किलोमीटर दूर देबारी के दरवाजे तक मार करता था।

तोप वाले बाबा की दरगाह - Top Wale Baba Ki Dargah


1769 ईस्वी में मराठों से हुए युद्ध में एकलिंग गढ़ पर दुश्मन भंजक तोप की कमान महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय के पुत्र कुंवर बाघ सिंह ने अपने अरबी मुस्लिम सिपाहियों के साथ संभाली थी।

इस तोप को चलाने वाले तोपची की याद में एक मजार बनाई गई जो आज भी एकलिंग गढ़ के एक हिस्से में बनी हुई है। इस मजार को तोप वाले बाबा की दरगाह के नाम से जाना जाता है।

इस दरगाह में हजरत गुलाम रसूल साहब रहमतुल्लाह अलैह की मजार बनी हुई है जिन्हें तोप वाले बाबा या मलंग सरकार के नाम से ज्यादा जाना जाता है।

उदयपुर की शहरकोट पर रखी तोपें - Cannons placed on Shaharkot of Udaipur


मेवाड़ के प्रधानमंत्री अमरचंद बड़वा के समय उदयपुर शहर की रक्षा के लिए एकलिंग गढ़ के साथ कुछ तोपों को शहरकोट पर रखवाना शुरू किया गया।

रेलवे स्टेशन के सामने शहरकोट की तोप माता बुर्ज पर जगत शोभा या लोड़ची तोप, हाथी पोल पर जय अम्बा तोप और सूरजपोल पर मस्त बाण तोप रखी गई।

अमरचंद बड़वा द्वारा शुरू की गई जगत शोभा तोप की पूजा आज भी नियमित रूप से की जाती है। अब इस तोप को तोपमाता के नाम से पूजा जाता है।

ऐसा बताया जाता है कि 1769 ईस्वी के मराठा आक्रमण से जगत शोभा और दुश्मन भंजक तोपों के कारण ही उदयपुर की रक्षा हुई थी।

माछला मगरा एकलिंग गढ़ के पास घूमने की जगह - Places to visit near Machhla Magra Ekling Garh


अगर हम माछला मगरा एकलिंग गढ़ के पास घूमने की जगह के बारे में बात करें तो आप करणी माता का मंदिर, परकोटा, दूध तलाई, म्यूजिकल गार्डन, सिटी पेलेस, जंगल सफारी, गुलाब बाग आदि देख सकते हैं।

माछला मगरा एकलिंग गढ़ कैसे जाएँ? - How to reach Machhla Magra Ekling Garh?


अब हम बात करते हैं कि माछला मगरा एकलिंग गढ़ कैसे जाएँ?

माछला मगरा एकलिंग गढ़, पिछोला झील की पाल के पास में स्थित है। उदयपुर रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी लगभग साढ़े तीन किलोमीटर और Roadways Bus Stand से लगभग तीन किलोमीटर है।

उदयपुर रेलवे स्टेशन से उदिया पोल, गुलाब बाग होते हुए आप माछला मगरा एकलिंग गढ़ जा सकते हैं। इसके अलावा आप उदयपुर रेलवे स्टेशन से पटेल सर्कल होते हुए भी यहाँ पर जा सकते हैं।

अगर आप माछला मगरा एकलिंग गढ़ के इतिहास के साथ एक ही जगह पर पहाड़, झील, गार्डन, रोपवे, ऊँट और घोड़े की सवारी करना चाहते हैं तो आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए।

आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। कमेन्ट करके अपनी राय जरूर बताएँ।

इस तरह की नई-नई जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए धन्यवाद, नमस्कार।

माछला मगरा एकलिंग गढ़ की मैप लोकेशन - Map Location of Machhla Magra Ekling Garh



माछला मगरा एकलिंग गढ़ का वीडियो - Video of Machhla Magra Ekling Garh



माछला मगरा एकलिंग गढ़ की फोटो - Photos of Machhla Magra Ekling Garh


Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 1

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 2

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 3

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 4

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 5

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 6

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 7

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 8

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 9

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 10

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 11

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 12

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 13

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 14

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 15

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 16

Machhla Magra Ekling Garh in Hindi 17

लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने