सलेदीपुरा का बाँध और प्राचीन बारादरी - Saledipura Dam and Baradari in Hindi

सलेदीपुरा का बाँध और प्राचीन बारादरी - Saledipura Dam and Baradari in Hindi, इसमें सलेदीपुरा के बंधे पर स्थित प्राचीन बारादरी और बंधे की जानकारी है।

Saledipura Dam and Baradari in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

खंडेला के निकट सलेदीपुरा नामक जगह का बड़ा ऐतिहासिक महत्व है। यहाँ पर कई ऐतिहासिक स्थल है जो काफी दर्शनीय हैं। इन्हीं में से एक है यहाँ का बाँध और इसके किनारे पर बनी बारादरी।

यह बाँध सलेदीपुरा से उदयपुरवाटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित है। अब इस बाँध में पानी ना के बराबर है। बारिश के मौसम में इसमें कुछ पानी आ जाता है।

ऐसा लगता है कि प्राचीन समय में यहाँ पर या तो कोई नदी बहती होगी या फिर यहाँ कोई बहुत बड़ा तालाब रहा होगा जिसके पानी को बहने से रोकने के लिए इस बाँध का निर्माण किया गया होगा।

बाँध की दीवार के पास एक बारादरी बनी हुई है। यह बारादरी तीन मंजिला इमारत के रूप में है। सबसे ऊपर की मंजिल पर बारादरी बनी हुई है।

इस बारादरी के चारों तरफ खुला गलियारा एवं अन्दर एक छोटा हॉल बना हुआ है जिसमें चारों तरफ दरवाजे बने हुए हैं।

बीच की मंजिल पर चारों तरफ गलियारा बना हुआ है। चारों दीवारों में खिड़की बनी हुई है जिससे नीचे की मंजिल को देखा जा सकता है। सबसे नीचे की मंजिल संभवतः रहने के लिए काम में ली जाती होगी।

सबसे ऊपर की मंजिल में अन्दर हॉल की एक दीवार पर शिलालेख लगा हुआ है। इस शिलालेख में दोहे के रूप में कुछ जानकारी दी गई है।

दी गई जानकारी में मोकल, रायमल, गिरधर, द्वारिकादास, जसवंत, कुंवर जयसिंह आदि के नाम स्पष्ट रूप से पढ़ने में आते हैं।


बारादरी से इस बाँध का भव्य नजारा दिखाई देता है। हम कल्पना कर सकते हैं कि जब ये बाँध पूरा भरा रहता होगा तब यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य अपने चरम पर रहता होगा।

बाँध का भराव क्षेत्र काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। बारादरी के शिलालेख में इस बाँध के सम्बन्ध में भी जानकारी दी हुई है।

जहाँ तक ये शिलालेख समझ में आता है उसके अनुसार शायद यह बंधा विक्रम संवत 1932 (1875 ईस्वी) में बनाया गया था। बाद में सज्जन सिंह ने विक्रम संवत 1968 को फागुन के महीने में इसका जीर्णोद्धार करवाया था।

यह बड़ी ऐतिहासिक और दर्शनीय जगह है लेकिन अब पूरी तरह से उपेक्षित है। देखने में यह जगह साधारण ही प्रतीत होती है लेकिन जब इस शिलालेख को देखते हैं तब इस स्थान का महत्व समझ में आता है।

अगर आप प्राचीन धरोहरों को करीब से देखकर उन्हें जानने के इच्छुक हैं तो इस धरोहर को अवश्य देखना चाहिए।

सलेदीपुरा बाँध की मैप लोकेशन - Map Location of Saledipura Baandh



सलेदीपुरा बाँध का वीडियो - Video of Saledipura Baandh



सलेदीपुरा बाँध की सभ्यता की फोटो - Photos of Saledipura Baandh


Saledipura Dam and Baradari in Hindi 1

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 2

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 3

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 4

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 5

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 6

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 7

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 8

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 9

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 10

Saledipura Dam and Baradari in Hindi 11

लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने