उदयपुर के पास हिल स्टेशन जैसा मजा - Rayta Hills Udaipur in Hindi

उदयपुर के पास हिल स्टेशन जैसा मजा - Rayta Hills Udaipur in Hindi, इसमें उदयपुर के पास रायता की पहाड़ियों जैसे हिल स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई है।

Rayta Hills Udaipur in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

राजस्थान में अगर पहाड़ों पर घूमने की जगह के बारे में बात करें तो हमारे दिमाग में सिर्फ माउंट आबू का नाम आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान में माउंट आबू के अलावा भी एक ऐसी जगह है जहाँ आप पहाड़ों के बीच टेढ़ी मेढ़ी सड़कों पर यात्रा करते हुए प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं।

ये जगह पहाड़ों के ऊपर स्थित है जहाँ पर जाने के लिए सीधी खड़ी ऊँची घाटियों के बीच से टेढ़ी मेढ़ी सर्पिलाकार सड़क से जाना पड़ता है। इन सड़कों पर बाइक चलाकर पहाड़ के ऊपर जाना घूमने के साथ-साथ एडवेंचर का एक बेहतरीन अनुभव कराता है।

बारिश के मौसम में तो यह जगह इतनी ज्यादा सुंदर हो जाती है कि आपको ऐसा लगता है जैसे आप शायद देवलोक में आ गए हैं। घनी हरियाली के बीच जगह-जगह सफेदी बिखेरते बादल ऐसा एहसास कराते हैं कि आप राजस्थान में ना होकर हिमाचल प्रदेश के किसी हिल स्टेशन पर हैं।

बारिश के मौसम में चारों तरफ फैली घनी हरियाली के बीच में इस एरिया में नदी, झरनों के साथ चारों तरफ गहरी घाटियों में घूमने का अलग ही मजा है। यहाँ की सबसे खास बात इस जगह का नाम है जो खाने की एक ऐसी डिश के नाम पर है जिसे हम दैनिक जीवन में खाते हैं।

तो आइए आज हम राजस्थान की एक ऐसी छिपी हुई जगह की यात्रा करते हैं जो माउंट आबू जैसी तो नहीं है लेकिन इससे कम भी नहीं है। यहाँ पर आप उन सभी चीजों का मजा ले सकते हैं जिनका मजा किसी हिल स्टेशन पर ही आता है। आइए शुरू करते हैं।

रायता हिल्स की खूबसूरती - Beauty of Rayta Hills


पहाड़ों के बीच स्थित इस जगह को रायता हिल्स (Rayta Hills or Raita Hills) के नाम से जाना जाता है। आप इसका नाम सुनकर शायद चौंक गए होंगे लेकिन जैसा हमने आपको पहले बताया है कि इस जगह का नाम खाने की एक डिश के ऊपर है तो सचमुच इसका नाम रायता हिल्स ही है।

दरअसल इन पहाड़ियों के बीच में एक गाँव बसा हुआ है जिसका नाम रायता है। गुजरते समय के साथ इस गाँव के चारों तरफ की ये पहाड़ियाँ इस गाँव के नाम पर यानी रायता हिल्स के नाम से प्रसिद्ध होने लगी।

रायता एक काफी छोटा गाँव है जहाँ लगभग 150 मकान हैं और इसकी जनसंख्या एक हजार से भी कम है। जबसे सोशल मीडिया का जमाना आया है तबसे ये पहाड़ियाँ बहुत ज्यादा प्रसिद्ध होकर पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन गई हैं।

युवाओं में ये पहाड़ियाँ फोटोग्राफी के लिए पसंदीदा जगह हो गई है इसलिए आपको इन पहाड़ियों और झरनों पर फोटोग्राफी करने वालों की काफी भीड़ नजर आती है। कपल्स इस जगह पर प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए आते रहते हैं।


इन पहाड़ियों में सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं कि आप इन्हें अपने कैमरे में क्लिक किए बिना रह ही नहीं सकते हैं। खूबसूरती के मामले में ये जगह सभी हिल स्टेशनों को बराबर की टक्कर देती है।

शाम के समय तो इन पहाड़ियों की सुंदरता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जब शाम को सूरज ढल रहा होता है उस समय सूरज की सोने जैसी लालिमा पूरी पहाड़ियों को अपने सुनहरे रंग में रंग देती है।

इन पहाड़ियों का वातावरण इतना ज्यादा साफ सुथरा और शांत है कि रात के समय आसमान में दिखाई देने वाले तारे ऐसे लगते हैं जैसे किसी राजस्थानी महिला की ओढ़नी में बूँटे चमक रहे हों।

रायता हिल्स की ये पहाड़ियाँ पर्यटन के साथ-साथ पिकनिक के लिए भी काफी उपयुक्त जगह है जहाँ पर आप अपने परिवार और मित्रों के साथ शहर की भागदौड़ से दूर शांत जगह पर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने आ सकते हैं।

रायता हिल्स घूमने किस समय जाएँ? - When should you visit Rayta Hills?


अगर हम यहाँ के मौसम के बारे में बात करें तो आमतौर पर रायता हिल्स का मौसम पूरे साल ठंडा ही रहता है लेकिन बारिश के समय यहाँ का मौसम बड़ा खुशगवार रहता है।

वैसे तो आप यहाँ पर घूमने के लिए गर्मी को छोड़कर किसी भी मौसम में जा सकते हैं लेकिन प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए बारिश का मौसम सबसे बेस्ट समय है। गर्मी के मौसम में भी आप सुबह और शाम के समय जा सकते हैं।

बारिश का मौसम इन पहाड़ियों को प्राकृतिक सुंदरता से पूरी तरह भर देता है। इस मौसम में यहाँ के पहाड़ सघन हरे हो जाते हैं जिनके बीच में बादल ही बादल नजर आने लग जाते हैं।

बरसात के मौसम में जब रिमझिम बारिश होती है तब ये बादल इन पहाड़ियों पर आकर ठहर जाते हैं। उस समय ऐसा लगता है जैसे हम इन बादलों पर घूम रहे हों।

ऊँचे आसमान में रहने वाले बादलों को जब इंसान अपने बराबर या अपने से नीचे रहकर बरसते देखता है तो एक अजीब तरह के आश्चर्यजनक आनंद को महसूस करता है।

इसके साथ आसपास की नदियों, झरनों और झीलों में पानी दिखाई देने लगता है। पहाड़ों का हरापन और आसमान का नीलापन आपको एक दूसरी दुनिया का अहसास कराता है।

रायता हिल्स के पास घूमने की जगह - Places to visit near Rayta Hills


रायता की पहाड़ियाँ चारों तरफ से ऐसी ही खूबसूरत पहाड़ियों से घिरी हुई हैं इसलिए जब आप रायता की पहाड़ियों में जाएँ तो इन आसपास की पहाड़ियों की खूबसूरती को देखना ना भूलें।

रायता की पहाड़ियों के पास में अलसीगढ़ की पहाड़ियों की खूबसूरती के साथ इनके बीच स्थित फोर्ट, लेक और वाटरफाल्स देख सकते हैं।

अलसीगढ़ का एक झरना तो रायता हिल्स आने वालों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इस झरने पर फोटोग्राफी करने वालों की काफी भीड़ मौजूद रहती है।

इसके साथ अलसीगढ़ से मानसी वाकल झील की तरफ जाने वाली रोड़ पर गहरी खाई में मौजूद झरने के साथ बाइक से घूमने का आनंद भी ले सकते हो।

अलसीगढ़ के साथ आप पीपलिया, पोपल्टी और केलेश्वर हिल्स की घाटियों और पहाड़ियों का मजा भी ले सकते हो। इन सभी जगह पर प्रकृति की खूबसूरती बिखरी पड़ी है।

रायता हिल्स कैसे जाएँ? - How to reach Rayta Hills?


अब हम बात करते हैं कि हम रायता हिल्स कैसे जाएँ? उदयपुर रेलवे स्टेशन से रायता हिल्स की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। यहाँ जाने के लिए सबसे छोटा रास्ता सज्जनगढ़ के आगे रामपुरा चौक से होकर है।

रामपुरा चौक से बड़ी लेक की तरफ जाने वाली सड़क पर थोड़ा आगे लेफ्ट साइड में कोडीयात जाने वाली मुख्य सड़क पर जाना है।

इस सड़क पर कुछ आगे जाने पर एक तिराहा आता है जहाँ लेफ्ट साइड में मुड़ना है। लैंडमार्क के लिए आप इस बात का ध्यान रख सकते हैं कि इस तिराहे पर एक छोटा सा मंदिर मौजूद है।

तिराहे से थोड़ा आगे जाते ही एक पुल को पार करना पड़ता है। यहाँ से आगे जाने पर पहाड़ पर चढ़ने के लिए घाटी की शुरुआत होती है।

आपको इस घुमावदार घाटी को पार करने के लिए पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है। जब आप पहाड़ पर चढ़ जाते हैं तो आगे का एरिया रायता की पहाड़ियों का ही है।

रायता की पहाड़ियों में जाने के लिए दूसरा रास्ता अलसीगढ़ होकर है जिसकी उदयपुर रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।

यहाँ जाने के लिए आपको उदयपुर से झाड़ोल रोड़ पर नांदेश्वर महादेव के मंदिर से आगे राइट साइड में अलसीगढ़ की पहाड़ियों से होकर जाना पड़ेगा। 

रायता की पहाड़ियों में आप मानसी वाकल लेक से अलसीगढ़ लेक होकर, केलेश्वर महादेव से बछार होते हुए केले हिल्स होकर, ऊबेश्वर महादेव से पिपलिया हिल्स होकर और सज्जनगढ़ के पास रामपुरा चौक से पोपल्टी हिल्स होकर भी आ सकते हो।

इन सभी रास्तों से रायता हिल्स तक जाने के लिए आपको गहरी घाटी पर गाड़ी चलाते हुए पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है। इन घाटियों में बाइक से चढ़ाई करना एडवेंचर ऐक्टिविटी से भरपूर है।

अगर आप अपने सीमित बजट की वजह से माउंट आबू जैसे हिल स्टेशन पर नहीं जा पा रहे हैं तो आप रायता हिल्स पर जाकर उदयपुर की झीलों के साथ पहाड़ों की सुंदर घाटियों के साथ इनके हरे भरे नजारे देख सकते हैं।

आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। कमेन्ट करके अपनी राय जरूर बताएँ।

इस तरह की नई-नई जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए धन्यवाद, नमस्कार।

रायता हिल्स की मैप लोकेशन - Map location of Rayta Hills



रायता हिल्स का वीडियो - Video of Rayta Hills



रायता हिल्स की फोटो - Photos of Rayta Hills


Rayta Hills Udaipur in Hindi 1

Rayta Hills Udaipur in Hindi 2

Rayta Hills Udaipur in Hindi 3

Rayta Hills Udaipur in Hindi 4

Rayta Hills Udaipur in Hindi 5

Rayta Hills Udaipur in Hindi 6

Rayta Hills Udaipur in Hindi 7

Rayta Hills Udaipur in Hindi 8

Rayta Hills Udaipur in Hindi 9

Rayta Hills Udaipur in Hindi 10

Rayta Hills Udaipur in Hindi 11

Rayta Hills Udaipur in Hindi 12

Rayta Hills Udaipur in Hindi 13

Rayta Hills Udaipur in Hindi 14

Rayta Hills Udaipur in Hindi 15

Rayta Hills Udaipur in Hindi 16

Rayta Hills Udaipur in Hindi 17

Rayta Hills Udaipur in Hindi 18

Rayta Hills Udaipur in Hindi 19

Rayta Hills Udaipur in Hindi 20

Rayta Hills Udaipur in Hindi 21

Rayta Hills Udaipur in Hindi 22

Rayta Hills Udaipur in Hindi 23

Rayta Hills Udaipur in Hindi 24

Rayta Hills Udaipur in Hindi 25

Rayta Hills Udaipur in Hindi 26

Rayta Hills Udaipur in Hindi 27

Rayta Hills Udaipur in Hindi 28

Rayta Hills Udaipur in Hindi 29

Rayta Hills Udaipur in Hindi 30

Rayta Hills Udaipur in Hindi 31

लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने