करणी माता के नेहड़ी जी मंदिर का इतिहास - History of Karni Mata Nehdi Ji Mandir

करणी माता के नेहड़ी जी मंदिर का इतिहास - History of Karni Mata Nehdi Ji Mandir, इसमें बीकानेर के देशनोक के पास करणी माता के नेहड़ी मंदिर की जानकारी है।

History of Karni Mata Nehdi Ji Mandir

करणी माता का जन्म जोधपुर के सुवाप गाँव में विक्रम संवत 1444 में आश्विन शुक्ल सप्तमी के दिन एक चारण परिवार में हुआ था। इनके पिताजी का नाम मेहाजी और माता का नाम देवल बाई था।

इनके बचपन का नाम रिद्धिबाई था। कम उम्र में ही इनके चमत्कारों की वजह से इन्हें करणी यानी करामाती (चमत्कारी) मान लिया गया जिस वजह से ये करणी माता के नाम से प्रसिद्ध हो गई।

करणी माता जब बड़ी हुई तब उनका विवाह साठीका गाँव के देपाजी के साथ हुआ। करणी माता ने अपने पति को अपना भगवती रूप दिखाकर वैवाहिक जीवन से दूरी बनाकर अपने पति का विवाह अपनी छोटी बहन गुलाब से करवा दिया।


कुछ समय बाद करणी माता साठीका से देशनोक के पास नेहड़ी जी में आकर रहने लग गई। उस समय यह स्थान पशुओं का चरागाह हुआ करता था।

यहाँ पर उन्होंने दही मथने के लिए खेजड़ी की सूखी लकड़ी को जमीन में रोपा और दही के छींटे देकर उसे हरा भरा कर दिया।

यह खेजड़ी का पेड़ आज भी मौजूद है जिसके नीचे करणी माता की प्रतिमा मौजूद है। माना जाता है कि इस पेड़ की छाल से कई रोग ठीक हो जाते हैं।

आपको बता दें कि दही बिलोने के लिए दो चीजें काम आती है, पहली जिससे दही बिलोया जाता है उसे झेरणा और दूसरी जिसे जमीन में रोपकर उसकी मदद से झेरणे को रस्सी से घुमाया जाता है उसे नेहड़ी कहते हैं।

करणी माता ने नेहड़ी के रूप में रोपी गई खेजड़ी की सूखी लकड़ी को हरा भरा पेड़ बना दिया। यह पेड़ धीरे-धीरे नेहड़ी के नाम से प्रसिद्ध हो गया और अब यहाँ मंदिर बन जाने से इसे नेहड़ी धाम कहा जाने लगा है।

इस जगह पर एक गुफा भी मौजूद है जिसमें माता साधना किया करती थी। अब यह गुफा तहखाने जैसी लगती है जिसमें एक शिवलिंग मौजूद है।


लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने