पत्ता चुण्डावत का बलिदान - Sacrifice of Patta Chundawat

पत्ता चुण्डावत का बलिदान - Sacrifice of Patta Chundawat, इसमें चित्तौड़ के तीसरे शाके में केलवा के रावत पत्ता चुण्डावत के बलिदान की जानकारी दी गई है।

Sacrifice of Patta Chundawat

महाराणा लाखा के सबसे बड़े पुत्र चुंडा ने अपने सौतेले छोटे भाई मोकल के लिए मेवाड़ की गद्दी को त्यागकर मेवाड़ के भीष्म पितामह का दर्जा पाया।

चुंडा के पोते (पौत्र) रावत सीहा के पुत्र यानी चुंडा के पड़पोते (प्रपौत्र) जग्गा चुंडावत केलवा के रावत बने। इन्होंने राणा उदय सिंह को चित्तौड़ ले जाकर मेवाड़ की गद्दी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके बाद 1555 ईस्वी में जैताणा और छप्पन के युद्ध में महाराणा प्रताप की रक्षा करते हुए वीरगति पाई। बांसवाड़ा के आसपुर में सोम नदी के किनारे इनकी छतरी बनी हुई है। जग्गा चुंडावत के वंशज जग्गावत कहलाए जाने लगे।

जग्गा चुंडावत के बाद इनके पुत्र पत्ता चुंडावत केलवा के रावत बने। पत्ता चुंडावत का असली नाम फतेह सिंह था जो बाद में फत्ता होकर अंत में पत्ता बन गया।

पत्ता चुंडावत 1568 ईस्वी में चित्तौड़ के तीसरे शाके में जयमल राठौड़ के साथ किले के सेनानायक थे। इस शाके का जौहर इनकी पत्नी फूलकँवर के नेतृत्व में संभवतः किले में मौजूद इनकी हवेली में हुआ था।


जब जयमल राठौड़, कल्ला राठौड़, रावत साईंदास चुंडावत, ईसरदास जैसे योद्धा युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गए तब युद्ध की कमान केलवा के रावत पत्ता चुण्डावत ने संभाली।

इन्होंने लड़ते-लड़ते मुगल सैनिकों की लाशों का ढेर लगा दिया और इसके बाद मुगल हाथियों को भी मारना शुरू कर दिया। 

जब मुगलों के कई हाथी मारे गए तब अंत में अकबर ने एक मतवाले हाथी को रावत पत्ता चुण्डावत की तरफ छोड़ दिया। इस मतवाले हाथी ने रामपोल दरवाजे के गोविंद श्याम मंदिर के पास पत्ता को अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर सूंड से उठाकर अकबर के पास ले गया।

अपनी मृत्यु के अंतिम क्षणों में पत्ता चुण्डावत वहाँ खड़े अकबर से कुछ कहना चाहते थे लेकिन कुछ बोलने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। इस लड़ाई में गोविंदश्याम मंदिर को तोड़ दिया गया जिसकी जगह अब सीताराम मंदिर (श्री राम जानकी मंदिर) है।

जयमल और पत्ता की बहादुरी से अकबर इतना प्रभावित हुआ कि उसने आगरा के किले में दरवाजे के दोनों तरफ इनकी हाथियों पर बैठे हुए की मूर्तियाँ लगवाई। इन मूर्तियों को बाद में औरंगजेब ने तुड़वा दिया।

जयमल और पत्ता की मूर्तियाँ बीकानेर के जूनागढ़ किले के सूरजपोल द्वार पर आज भी लगी हुई हैं। पत्ता के वीरतापूर्ण बलिदान पर इनके पुत्र करण सिंह को आमेट की जागीर मिली और ये आमेट के पहले रावत बने।


लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने